सोनू वर्मा
ग़ाज़ियाबाद। फ़ायर स्टेशन कोतवाली पर चार्ली वन के द्वारा 3 मई को समय 05.46 बजे सूचना दी गई कि एनडीआरएफ रोड पर नाले में एक गाय गिरी है।
जिसकी सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली से रेस्क्यू यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। घटनास्थल पर जाकर देखा कि गाय नाले के अंदर फसी हुई है, फायर यूनिट ने बिना देरी किए तत्काल रेस्क्यू करना आरंभ किया। लेकिन गाय अत्यधिक संकरे नाले में फंसे होने के कारण गाय को निकालना बहुत मुश्किल हो रहा था फिर फायर रेस्क्यू यूनिट ने साहस का परिचय देते हुए तत्काल नगर निगम को सूचना देकर जेसीबी की मदद के लिए मांग की गई।
जेसीबी की सहायता से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत कर गाय को सुरक्षित नाले से बाहर निकला। इसमें कोई जन हानि नहीं हुई।
उक्त घटनाक्रम की जानकारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने मीडिया से साझा किया।