इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय एन.सी.आर. कप चैंपियनशिप 2024

  गाज़ियाबाद। इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय एन.सी.आर. कप चैंपियनशिप 2024 चाकबाल और 7 ए साइड फुटबॉल का समापन किया गया है। जिसमें गाजियाबाद के लगभग 20 विद्यालयों के  200 बालक और बालिकाओं ने भाग लिया।

चकवाल अंडर 19 बालक वर्ग में जहां के.डी.बी. स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही इंडिया इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा एवं डी.पी.एस एच.आर.आई.टी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चकवाल बालिका अंडर 19 वर्ग में प्रथम स्थान नवा हिंद स्कूल ने प्राप्त किया इंडिया इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा एवं के.डी.बी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

दूसरी ओर 7 साइड फुटबॉल में विजडम ट्री विद्यालय ने प्रथम स्थान पर अपना परचम लहराया भागीरथ विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं सेंट थॉमस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि के रूप में डा. ऋचा सूद  एवं सम्मानीय अतिथि सोनिका नागर  यूपी पुलिस महिला कबड्डी टीम कैप्टन ने कार्यक्रम का समापन  विजेता टीम और प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण और उत्साहवर्धन शुभकामनाओं के साथ किया गया। 

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनालिसा फ्रांसिस ने सभी अतिथियों, कोच सभी विद्यालयों के कोच एवं अपने स्टाफ  का धन्यवाद किया एवं सभी खिलाड़ियों को शुभ आशीष प्रदान किया।

इस अवसर पर श्री नरेंद्र कुमार प्रेसिडेंट ऑफ़ इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन, डॉ प्रवीण कुमार फिजिकल एजुकेशन टीचर गाजियाबाद बी एस ए, अशोक नगर स्टेट सेक्रेटरी चाकबॉल फेडरेशन, नवनीत शर्मा जिला सेक्रेटरी चाकबॉल फेडरेशन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के प्रदीप चौधरी , निशांत सिंह और  सुहेल सचिन शर्मा भूपेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा। पर जाने जा रहे हैं।