शोरान खाप पंचायत का नमह को समर्थन

गाजियाबाद। जिले में लोकसभा चुनाव रंग पकड़ता जा रहा है। गाजियबाद लोकसभा सीट से चुनावी समर में उतरे समाज विकास क्रांति पार्टी के प्रत्याशी नमह को शोरान खाप पंचात का समर्थन प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही नमह ने इंडिया का नाम भारत करने के लिए जो याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी, उसके क्रियान्वयन के लिए लगाई गई आरटीआई के तहत गृह मंत्रालय ने याचिका की कॉपी मांगी है, जो नमह की ओर से उपलब्ध करवा दी गई है। 

समाज विकास क्रांति पार्टी से गाजियाबाद लोकसभा प्रत्याशी नमह क्षेत्र में लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। उन्हें समाज के सभी वर्गों से समर्थन मिल रहा है। शोरान खाप पंचायत के चौधरी बाबा परविंदर आर्य ने नमह के चुनाव कार्यालय पहुंचकर उन्हें खाप पंचायत की ओर से समर्थन दिया। बाबा परविंदर आर्य ने कहा कि नमह का चुनाव चिन्ह गन्ना किसान है, यह चुनाव चिन्ह किसानों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि नमह किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं और उनकी लड़ाई से किसानों को बहुत उम्मीदें हैं। नमह संसद में पहुंचकर किसानों के लिए नीति और कानून बनवाने का काम करेंगे। बाब परविंदर आर्य ने कहा कि शोरान खाप पंचायच की ओर से नमह को पूर्ण समर्थन है और उन्होंने किसानों से नमह के पक्ष में मतदान की भी अपील की। बाबा परविंदर ने यह भी कहा कि नमह की ओर सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका के कारण ही देश का नाम अब इंडिया की जगह भारत लिखा जा रहा है। कई सरकारी दस्तावेजों में भी अब देश का नाम बदल रहा है। देशवासियों को यह गौरव दिलवाने का काम नमह ने किया है। उनकी याचिका के चलते ही देश को अंग्रेजों के दिए गए नाम इंडिया से निजात मिल रही है और देश का गौरवपूर्ण नाम भारत लिखा जा रहा है। दूसरी ओर, नमह की ओर से सुप्रीम कोर्ट में देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत किए जाने की जो याचिका दायर की गई थी, उसे सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय को भेज दिया था। जिसके बाद जी-20 सम्मेलन के दौरान सभी मेहमानों को भारत की ओर से भेजे गए निमंत्रण पत्र पर प्रेजीडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेजिडेंट ऑफ भारत लिखा गया था। नमह का कहना है कि यह उनकी ओर से लगाई गई याचिका के जरिए ही हो सका था। याचिका को लेकर केंद्र सरकार और क्या कार्रवाई कर रही है, इसकी जानकारी के लिए उन्होंने आरटीआई लगाई थी, जिसके जवाब में गृह मंत्रालय ने उनसे सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका की कॉपी मांगी है। नमह का कहना है कि उन्होंने गृह मंत्रालय को कॉपी उपलब्ध करवा दी है। नमह का कहना कि गृह मंत्रालय की ओर से उनकी याचिका पर काम किया जा रहा है, जिससे देश का नाम इंडिया से पूरी तरह से बदलकर भारत किया जा सकेगा। यह उनकी जीत के संकेत हैं। इससे उनका जनाधार और ज्यादा बढ़ेगा।