नजफगढ़/पंडवाला कलां। श्री हंस नगर आश्रम ट्रस्ट द्वारा पंडवाला कलां स्थित श्री हंस नगर आश्रम में सुविख्यात समाजसेवी व आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से आध्यात्मिक विभूति पूज्य माता श्री राज राजेश्वरी देवी की जयंती पर जरुरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण एवं संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट की भाजपा सांसद प्रत्याशी श्रीमती कमलजीत सहरावत जी, श्री राज दत्त गहलोत( पूर्व महापौर दिल्ली, नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी के चैयरमेन), श्री मनोज सिंह, श्री रामचंद्र सिंह व श्री के.डी.सिंह (प्रधान - हंस नगर कॉलोनी) श्री हंस नगर आश्रम ट्रस्ट के द्वारा सभी अतिथिगणों का फूल-मालाओं और पटके पहनाकर स्वागत किया गया। इसी कड़ी में श्रीमती कमलजीत सहरावत को मुकूट पहनाकर स्वागत किया और सभी संत महात्माओं ने इस चुनावी महारण में विजय श्री का आशीर्वाद भी दिया।
संस्था के पूज्य संत महात्मा श्री हरिसंतोषानन्द जी, महात्मा श्री राम धनियानंद जी, महात्मा श्री ज्ञानशब्दांनद जी, महात्मा श्री आत्मसंयुक्तानंद जी, महात्मा प्रेमपरागानंद जी, महात्मा ध्वजानंद जी, महात्मा मैत्री बाईजी ,महात्मा दर्शनी बाईजी, महात्मा मानसी बाईजी सभी संतो ने परम आराध्या माता श्री राज राजेश्वरी देवी पर जीवनी सुनाई व सत्संग की महिमा सुनाते हुए बताया कि पूज्य माता जी की प्रेरणा से बच्चे सेवा से प्रेरणा लेकर बड़े होकर कोई डॉक्टर और कोई इंजिनियर तो कोई अध्यापक तो कोई संत बनेगा और देश का नाम रोशन करेगा।
इसी के साथ छोटे छोटे बच्चों ने नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में श्री रामणिक भाई सहित अनेक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।