श्री हंस इंटर कॉलेज में बालिका क्रीड़ा मैदान का उद्घाटन किया

गाज़ियाबाद। श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में बालिका क्रीड़ा मैदान का उद्घाटन किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी व महात्मा ज्ञान शब्दानंद जी ने फीता काटकर बालिका क्रीडा स्थल का उद्घाटन किया। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक महोदय श्री टीडी शर्मा जी की एक आधुनिक एवं नई सोच जिसमें बालक एवं बालिकाओं का सर्वांगीण विकास हो इसी कड़ी में विद्यालय में बालिकाओं के लिए अलग खेल ग्राउंड की व्यवस्था की गई जिससे बालिकाएं पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपना नाम जिले एवं राष्ट्रीय स्तर पर कर सके। खेल हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क विद्यमान रहता है, खेलों के द्वारा हमारा मानसिक व शारीरिक विकास होता है तथा इससे छात्र-छात्रा में कंपटीशन की भावना का विकास होता है ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी एवं महात्मा जी ने लड़कियों की कबड्डी , खो-खो ,बैडमिंटन का हरी झंडी दिखाकर श्री गणेश किया ।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानाचार्य जी एवं महात्मा जी ने सभी छात्राओं को बधाई दी तथा खेलों के महत्व के लिए प्रेरित किया व खेल की उपयोगिता से अवगत कराया और बताया कि खेलों के द्वारा आप अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा कर अपना तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकते हैं।

 इस  अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी ,महात्मा जी ज्ञान शब्दानंद ,श्री रमणीक जी  प्रबंधक प्रेम नगर आश्रम, श्री अवधेश मित्तल जी (ऐडवोकेट) ,श्री कमल जी प्रबंधक सतलोक आश्रम, खेल प्रभारी श्री संजीव कुमार, एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार, श्रीमती हेमलता शर्मा, श्रीमती रीना, जयंती मठपाल ,वर्षा, सुनील कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे