उत्तराखण्ड/ हरिद्वार। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध 'श्री प्रेमनगर आश्रम' में सुविख्यात एवं आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल महाराज जी ने दिनांक- 15 अप्रैल 2024 को अपने छोटे पौत्र अयांश के जन्मदिन के उपलक्ष में 'सुयश भवन व जल प्याऊ' का उद्घाटन किया। इस शुभ अवसर पर गुरु माता श्री अमृता रावत एंव समाजसेवी श्री विभूजी महाराज जी व श्री सुयश महाराज जी सहित अयांश जी की गरिमामयी उपस्तिथि रही।
तत्पश्चात पूज्य पंडित जी द्वारा अयांश जी के जन्मदिन पर पूजा-अर्चना की गई। इसी कड़ी में श्री महाराज जी ने सभी प्रेमिभक्तों को संबोधित करते हुए अयांश जी को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद प्रदान किया।
श्री प्रेमनगर आश्रम में मौजूदा प्रेमिभक्तों ने बधाई गा कर श्री महाराज जी व श्री माता जी के दूरदर्शन कर उत्साहित हो कर जयकारो के साथ जय घोष लगा कर खूब आनंद लिया साथ ही भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।