हनुमान चालीसा पाठ एवं संकीर्तन आयोजित

मुरादनगर(मनीष गोयल)। यहां राधा कृष्ण बड़ा मंदिर परिसर में महाराजा अग्रसेन युवा मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित 51वें साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं संकीर्तन में संस्कार उपवन के संस्थापक नवनीत प्रिया दास ने कहा कि भगवान के भक्तों की महिमा अपरंपार है। हनुमान जी का भगवान राम के भक्तों में सर्वोपरि स्थान है। 

उन्होंने कहा कि भक्तमाल ग्रंथ भगवान के भक्तों की गाथाओं से ओतप्रोत है। भगवान के भक्त एक से एक बढ़कर हुए हैं लेकिन हनुमान जी सभी भक्तों से अलग है जिनके लिए रामकाज से बढ़कर और कोई कार्य नहीं है। उन्होंने अपने जीवन में भगवान की सेवा में रहते हुए दुर्गम से दुर्गम कार्य को भी सुगम बना दिया। माता जानकी का पता लगाने के लिए अकेले ही सौ योजन का समुद्र पार कर राक्षस राज रावण की नगरी में पहुंच गए और भगवान का नाम लेकर सारी लंका को जलाकर राख कर दिया। उन्होंने कहा कि जिसका भगवान से संबंध जुड़ जाता है उसके लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं होता। भक्तमाल ग्रंथ में अनेकों भगवान के भक्तों की कथा है। जिनकी कथा श्रवण से हम अपना जीवन सफल बना सकते हैं। महाराजा अग्रसेन युवा मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का पाठ व संकीर्तन किया गया।

 इस अवसर पर राघव, माधव व रुद्रांश शर्मा आदि के भजनों पर भक्तगण झूमने लगे। इस अवसर पर महेंद्र गुप्ता, अक्षय सिंघल, संजय गोयल, राजेंद्र गोयल, राजकुमार गोयल, अतुल गर्ग, दीपक गोयल, राजीव कुमार, देवेंद्र गुप्ता, मंगलसेन गर्ग, वृन्दुल मित्तल, राघव सिंघल, प्रखर गोयल, वंश मित्तल, आर्यन, यशु अग्रवाल, यश गर्ग, गोपाल शर्मा, वीरेंद्र गोयल, नरेंद्र गोयल, उद्धव गोयल आदि उपस्थित रहे।