राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान करें स्थिर सरकार के लिए लोकसभा चुनाव में केवल राष्ट्रीय दल को वोट करें - संदीप त्यागी रसम

गाज़ियाबाद। लोकसभा के लिए मतदान की बेला आ रही है आप और हम सभी जानते हैं कि राष्ट्रीय चुनाव से राष्ट्र को चलाने के लिए लोकसभा के सदस्य चुने जाने हैं क्योंकि चुनाव राष्ट्रीय है इसलिए संदीप त्यागी रसम ने सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि राष्ट्रीय दलों में से ही किसी दल को वोट करना चाहिए दूसरा जो दल पूर्ण बहुमत लाने लायक क्षेत्र में चुनाव लड़ रहा हो उसको वोट करना चाहिए अन्यथा की स्थिति में आपके और हमारे वोट की ताकत से मिले समर्थन के बल पर खुला खरीद फरोख्त का खेल शुरू हो जाता है और देश को मिलती है एक अस्थिर सरकार वैश्विक स्तर पर आज हर तरफ अस्थिरता और युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसी स्थिति में राष्ट्र के चलाने वाले हाथों को बहुत मजबूत होना चाहिए। राष्ट्र के अंदर की अस्थिरता वैश्विक परिदृश्य में हमारे भारत को बहुत पीछे धकेल सकती है।

राष्ट्रभर के सभी मतदाताओं का मैं संदीप त्यागी ध्यान आकर्षण करना चाहता हूं कि जोड़-तोड़ की अस्थिर सरकार विभिन्न दलों के साथ गठबंधनों की सरकार देश के हित में किसी भी तरीके से नहीं होती है। गठबंधन के सभी घटक दल अपने-अपने हितों के लिए लड़ते हैं । तनिक विचार करें 543 लोकसभा क्षेत्र में कितने दल चुनाव लड रहे हैं निश्चित रूप से एक भी नहीं तो 543 लोकसभा क्षेत्र में बहुमत के लिए 272 की संख्या चाहिए 272 से अधिक सीटों पर कौन-कौन दल लड़ रहे हैं सही मायने में वही राष्ट्रीय दल आपके हमारे वोट को पाने के अधिकार क्षेत्र में हमारे निर्णय में शामिल होने चाहिए।

 संदीप त्यागी रसम ने सरकार से वोट को अनिवार्य राष्ट्रीय करते हुए बनाने की मांग व एक राष्ट्र एक चुनाव एक राष्ट्र एक मतदाता सूची की मांग करते कहा कि यही देशभक्ति है यही राष्ट्र निर्माण में सहभागिता है राष्ट्र निर्माण में सच्चे अर्थों में अपनी सहभागिता देने के लिए इस राष्ट्रीय चुनाव की बेला में किसी राष्ट्रीय दल को ही मतदान करते हुए स्थिर सरकार के लिए मजबूत राष्ट्र के लिए मतदान करें।

आपके हमारे मतदान द्वारा क्षेत्रीय दलों को किसी भी रूप में राष्ट्रीय चुनाव में ताकत नहीं दी जानी चाहिए,अन्यथा की स्थिति में इतिहास गवाह है कि आपका हमारे वोट की ताकत से प्राप्त समर्थन की किस प्रकार नीलामी जैसी स्थिति होती रही है,अपने वोट की ताकत को राष्ट्र निर्माण में सही दिशा में लगाने के लिए हम सब मतदाताओं को देशभर में किसी राष्ट्रीय दल को ही वोट करना चाहिए।