महाशिवरात्रि एंव अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में सद्भावना सत्संग समारोह आयोजित

गाजियाबाद (पवन शर्मा)। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में पटेल नगर स्थित 'माता राजेश्वरी आश्रम' शाखा- गाजियाबाद में 'महाशिवरात्रि' पर्व साथ ही 'अंतराष्ट्रीय महिला दिवस' के उपलक्ष में एक सद्भावना सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। 

जिसमें सुविख्यात समाजसेवी व आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल जी महाराज के आत्मानुभवी शिष्य वरिष्ठ महात्मा श्री ज्ञानशब्दानंद जी एवं आश्रम प्रभारी महात्मा दीपांजलि बाईजी के ओजस्वी प्रवचन द्वारा महाशिवरात्रि पर्व का महत्व बताया गया, कि भगवान की शक्ति को याद करने के लिए महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, एवं प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि पूरे देश में बहुत भव्यता और धूम-धाम के साथ मनाई जाती है। सबसे बड़े हिंदू त्योहारों में से एक महाशिवरात्रि वह समय है जब भगवान शिव की पूजा की जाती है। इसी के साथ पूजनीय बाईजी ने सभी प्रेमी भक्तों पर पुष्प वर्षा कर फूलो की होली खेली साथ ही पूजनीय बाईजी ने सभी महिलाओं के साथ मिलकर महिला दिवस भी धूमधाम से मनाया। तत्पश्चात भंडारा शुरु किया गया। 

सभी प्रेमिभक्तो ने संतमहात्माओं के सत्संग प्रवचनों को ध्यानपूर्वक सुनकर प्रोग्राम व भंडारे प्रसाद का भी आनन्द प्राप्त किया। तथा पूज्य महात्मा जी का मालर्पण स्वागत श्री चंद्रशेखर गुप्ता जी, श्री मदन गोपाल जी, श्री गुरु प्रसाद यादव जी, श्री आर के गुप्ता जी ने किया व पूजनीय बाईजी का स्वागत श्री रामकुमार यादव जी ने किया। तथा इस शुभ अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने होली की बधाई पर नृत्य कर भक्तों को खूब आनंदित किया। 

कार्यक्रम का मंच संचालन आश्रम प्रधान श्री के पी सिंह जी ने किया। तथा मानव सेवा दल से श्री मूलचंद सैनी जी, श्री रामदास जी, श्री जितेंद्र (टीटू), श्री धनपाल जी, श्री देशराज जी, श्री स्वामीनाथ जी, जितेन्द्र पाल, वरिष्ठ पत्रकार श्री विमल कुमार जी, श्री संजीव गुप्ता जी, श्री पंकज सक्सेना जी, श्रीमती मीनाक्षी सक्सेना, श्रीमती संगीता पाल, श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती बिर्जेश, श्रीमती सुनीता, प्रकाश व यूथविंग में शिवेश शर्मा, श्वेता शर्मा, सविता यादव, महेन्द्र पाल, हिमांशु पाल, दीपेश, चांदनी, शिवांग, शालू आदि लोगो ने प्रोग्राम को सफल बनाने में अपना महत्पूर्ण योगदान दिया।