के.एन. मोदी कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

गाजियाबाद। मोदीनगर में डा.के. एन. मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर के इतिहास में 10 मार्च की तारीख में शुमार रहेगा। 

आज विद्यालय में पुरातन छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम (ग्रैंड एल्यूमिनी मीट- 2024)का भव्य कार्यक्रम आजादी के पूर्व जुलाई 1947 में दसवीं कक्षा से उत्तीर्ण विद्यालय के पुरातन छात्र संत प्रसाद प्रेमी की अध्यक्षता एवं मुख्य संयोजक एवं प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल के निर्देशन में संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में पुरातन छात्र समाजसेवी एवं शिक्षाविद् अखिलेश द्विवेदी, राजेश शर्मा, डा•प्रदीप कुमार भटनागर, राकेश कुमार शर्मा, विजेंद्र गुप्ता, जितेंद्र कुमार सैनी, कोशिक कुमार शर्मा, एस पी गुप्ता, एन पी बंसल, ब्रिगेडियर डॉ विनीत रस्तोगी, तरलोक मक्कड़, पी के सिंहल, अनिल कांत शर्मा, लाभेन्दर दत्त कोशिक, राकेश जिंदल, एस पी आर्य, के के शर्मा, डा•अनिल गर्ग, प्रधानाचार्य जगमाल सिंह, डा•मुकेश गर्ग, हरजीत पुरी, राकेश शर्मा, अनिल वशिष्ठ, अय्युब खान, विकास वर्मा, अनिल मित्तल, संजय तिवारी आदि पुरातन छात्र सम्मिलित हुए। 

समारोह की मुख्य विशेषता यह रही कि इसमें मोदीनगर, गाजियाबाद, दिल्ली, एन सी आर के अतिरिक्त देश के विभिन्न कोनों के साथ-साथ विदेशों से भी पुरातन छात्रों ने प्रतिभाग किया। सभी ने विद्यालय संबंधी अपने अनेक अनुभव साझा करते हुए अनेकों संस्मरण सुनाए। 

सम्मान समारोह का संचालन करते हुए विद्यालय के पूर्व छात्र एवं कार्यक्रम संयोजक एन सी सी अधिकारी प्रवीण कुमार जैनर ने पूर्व छात्र का परिचय देते हुए कहा कि पूर्व छात्र राजेश शर्मा ने इसी कॉलेज से हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा उतीर्ण की थी। वर्ष 2022 में N.C.L.T. के जज के पद से रिटायर्ड हुए,इससे पहले वह N.H.A.I.में CGM फाइनेंस रहे तथा HSIIDC के CFO और भारत सरकार के वाणिज्य और उधोग मंत्रालय की संस्था में डायरेक्टर जनरल के पद को भी सुशोभित कर चुके हैं।समारोह में सभी सम्मानित पुरातन छात्रों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत करते हुए कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल एवं वरिष्ठ शिक्षक आर के सिंह के साथ सभी को सम्मान स्वरूप पटका पहनाकर एवं मोमेंटो भेंटकर सभी का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया।

प्रधानाचार्य सतीश चन्द अग्रवाल ने सभी पुरातन छात्रों से विद्यालय से जुड़े रहने एवं शैक्षिक उन्नयन हेतु अपने अपने सुझाव एवं सहयोग देने हेतु आग्रह किया जिससे कि शहर की यह अति प्रतिष्ठित संस्था और ऊँचे आयाम प्राप्त कर देश प्रदेश में स्वयं को आदर्श शैक्षिक संस्था के रूप में स्थापित कर शहर का नाम रोशन करें। इस अवसर पर राजेश शर्मा ने स्वयं को विद्यालय का ऋणि बताकर हर प्रकार की मदद देने का आश्वासन दिया। शिक्षाविद अखिलेश द्विवेदी ने छात्रों को खेल संबंधी हर संभव मदद उपलब्ध कराने हेतु अपनी बात को दोहराया। शिक्षाविद् एवं पूर्व प्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार जैन एवं श्री डी सी शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान के बारे में बताया।पूर्व शिक्षक जेडी जैन एवम समय सिंह सिसोदिया ने विद्यालय के शिक्षकों को अपने संबोधन में शैक्षिक उन्नयन हेतु निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।