गाज़ियाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले अंतरराज्य गिरोह को गिरफ्तार

गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच पुलिस ने अंतर राज्य गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह सभी चोर मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट में अन्य सामानों को चोरी किया करते थे व चोरी किया सारा सामान दिल्ली मुस्तफाबाद कबाड़ियों को बेच दिया करते थे।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह सभी तीनों शातिर अंतर राज्य गिरोह के सदस्य हैं जोकि दिल्ली के ही रहने वाले है, जो दिल्ली एनसीआर के अंदर कबाड़ी की फेरी का काम करते हैं। वह इस बहाने से यह टावरों की रेकी भी किया करते थे, साथ ही पुलिस की चौकियों पर नजदीकियों का भी ध्यान रखा करते थे। गिरफ्तार तीनो अभियुक्त  मोनिश, अनस, सारिम पर पहले से ही दिल्ली एनसीआर में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्तों से एक स्कार्पियो सहित 12 लाख रुपए की कीमत का माल बरामद किया गया है।

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एडीसीपी क्राइम सचिदानंद ने बताया कि तीनों अभियुक्तों मोनिश,अनस, सारीम को खोड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। यह तीनों अभियुक्त अंतर राज्य गिरोह के सदस्य हैं। इनके तीन साथी बासिद,भोलू, आरिश अभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। यह सभी गिरोह के सदस्य चोरी किए गए माल को बेचकर जितना भी पैसा अर्जित करते थे। सभी अपनी लाइफ स्टाइल और शोक पूरे किया करते थे।