गाजियाबाद। यूनाइटेड राउंड टेबल 371 संस्था की ओर से राउंड टेबल इंडिया के साथ मिलाकर गाजियाबाद में 17 मार्च को 5 और 10 किलोमीटर की रन एंड फन वॉक का आयोजन किया गया था। रविवार को कविनगर स्थित केडीबी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम सिटी गंभीर सिंह, पैरालंपिक बास्केटबॉल प्लेयर साक्षी चौहान, राउंड द टेबल एरिया-5 के चेयरमैन अभिनय विज, एरिया-5 सचिव ललित गर्ग, लॉयन्स क्लब के डिस्ट्रिक गर्वनर अरुण के मित्तल, रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर प्रियतोष गुप्ता और केडीबी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या निवेदिता राणा, उप प्रधानाचार्या नम्रता दुबे की मौजूदगी में किया गया।
मुख्य अतिथि ने सुबह सात बजे 10 किमी की रन एंड फन वॉक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और 5 किमी की रन एंड फन वॉक को 7.30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 10 किमी की रन एंड वॉक को 30.5 मिनट में पूरा किया गया जबकि 5 किमी की रन एंड फन वॉक को 17.5 मिनट में पूर्ण किया गया। 10 किमी रन (महिला वर्ग) में पहला पुरस्कार 21000, दूसरा पुरस्कार 11000 और तीसरा पुरस्कार 5100 रुपए का है। 10 किमी रन (पुरुष वर्ग) में पहला पुरस्कार 11000 रुपए, दूसरा पुरस्कार 5100 रुपए और तीसरा पुस्कार 2100 रुपए का है। इसी प्रकार 5 किमी रन (महिला वर्ग) में पहला पुरस्कार 11000 रुपए, दूसरा पुरस्कार 5100 रुपए और तीसरा पुरस्कार 2100 रुपए का है। 5 किमी रन (पुरुष वर्ग) में पहला पुरस्कार 11000 रुपए, दूसरा पुरस्कार 5100 रुपए और तीसरा पुरस्कार 2100 रुपए का है। यह पुरस्कार गणेश अस्पताल डॉ. प्रतीक शर्मा, गाजियाबाद मैचफेब प्रा.लि. हितेश गर्ग, एंबस्टन पैकेजिंग प्रेरित मित्तल, सुगंध स्वीस्ट, एसवीपी ग्रुप सौरभ जिंदल की ओर से स्पॉन्सर किए जाएंगे। संस्था की ओर से दोनों रेस के विजेताओं के नाम चार दिन बाद घोषित किए जाएंगे। इस दौरान केडीबी स्कूल प्रांगण में जुम्बा और ढोल के साथ सभी प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी।