गाज़ियाबाद। मास को-ऑपरेशन एनजीओ को एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें उल्लेख किया गया था कि पुल्सत्या द्विवेदी, राहुल कुशवाहा, आदित्य अहलावत राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटियाला पंजाब प्रदेश में अध्यनरत है, इन्हीं के साथ एक अन्य छात्र पुनित चुम्बर भी पढ़ता है। उसने आरोप लगाया है कि उक्त छात्रों ने उसका शोषण करते हुए उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया है इसकी शिकायत उसने यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर से की थी। जिसकी जांच के लिए यूनिवर्सिटी ने एक कमेटी गठित की और पूरे मामले की छानबीन कराई छानबीन के बाद कमेटी ने अपनी जांच में सभी आरोपों को गलत पाया।
लेकिन छात्र पुनित उक्त छात्रों को परेशान करने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहा है और बार-बार पुलिस पर फर्जी एफआईआर दर्ज करने के लिये दबाव बना रहा है। उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने डीआईजी पटियाला श्री हरचरण सिंह भुल्लर से प्रकरण पर बात की तो श्री भुल्लर ने सोमवार को पीड़ितों को अपने ऑफिस बुलाकर बात की और एसएसपी. पटियाला को आदेशित करते हुए कहा कि उक्त छात्रों को बिना वजह फर्जी शिकायत पर परेशान ना किया जाए। उक्त प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करें जिसके बाद राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के सभी पीड़ित छात्रों ने राहत की सांस ली और एनजीओ के अध्यक्ष तौसीफ हाशमी, एवं डीआईजी श्री हरचरण सिंह भुल्लर को धन्यवाद किया।