तार बदलने के नाम पर बिजली कटौती से लोग परेशान

मुरादनगर(मनीष गोयल)। पिछले कुछ दिनों से यहां नगर में लगातार बिजली आपूर्ति में लगभग 12 घंटे की कटौती किए जाने से उपभोक्ता अत्यंत परेशान है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर में विभिन्न स्थानों पर हाई टेंशन लाइन के तार बदलने का कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। लेकिन बिजली विभाग द्वारा कोई भी पूर्व सूचना दिए बिना सुबह 10ः00 बजे बिजली काट दी जाती है जो रात्रि में 10ः00 बजे के बाद ही नियमित हो पाती है। विभाग द्वारा जिस कंपनी को ठेका दिया गया है उसके आदमियों के पास समुचित उपकरण भी नहीं है जिससे तारों को टाइट किया जा सके। सुबह से लाइन उतार दी जाती है लेकिन दिन में मजदूर पूरे समय काम पर नहीं देखे जाते। विभाग द्वारा भी कोई देखभाल नहीं की जाती और न ही पूर्व में बिजली काटने की सूचना ही दी जाती है। जिसके कारण नगर के उपभोक्ता अत्यंत परेशान है। निरंतर 12-13 घंटे की कटौती के कारण घरों में काम करना मुश्किल हो गया है और तो और घरों में पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। बोर्ड की परीक्षा चल रही हैं ऐसे में छात्रों की पढाई में परेषानी आ रही है। अवर अभियंता सर्वेष कुमार ने बताया कि लाइन बदलने का ठेका एक निजी कंपनी को दिया हुआ है। ठेकेदार के लोग मनमाने ढंग से काम कर रहे है। नगर वासियों ने मांग की है की लाइन में काम करने के लिए समय निर्धारित किया जाए जिससे आम जनता को ज्यादा परेशानी न हो।