संवाददाता- पवन शर्मा
गाजियाबाद,5 फरवरी। गांव रईसपुर स्थित रुद्र एकेडमी के चीफ कोच श्री संदीप चौधरी द्वारा आगामी कबड्डी चैम्पियनशिप का ट्रायल कैम्प लगाया गया। जिसमें जूनियर व सीनियर स्टेट लेवल टीम के सभी खिलाडियों ने 100 से अधिक संख्या में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि वार्ड- 53 के पार्षद प्रतिनिधि श्री राजकुमार(राजू) जी, अंर्तराष्ट्रीय कबड्डी कोच एवं जिला अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह जी, कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री भगत सिंह जी, सेकेट्री श्री आनन्द नागर जी एवं भूतपूर्व सचिव श्री राज सिंह कप्तान भी उपस्थित रहे। तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि गणों का मालर्पण ओर शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया साथ ही मौजूद सभी खिलाडियों के लिए जल-पान का भी विशेष प्रबंध किया गया।
इसी के साथ चीफ कोच संदीप चौधरी ने बताया कि 6 फरवरी से 20 फरवरी तक रूद्र एकेडमी में कैंप चलाया जायेगा। साथ ही यह भी बताया कि दिनांक- 20 व 21 फरवरी को जूनियर व सीनियर की स्टेट कबड्डी चैंपियन शिप होगी, जिसमें दोनोे टीमों में 12-12 खिलाड़ी अपनी टीम गाजियाबाद की तरफ से प्रतिभाग करेगी। तथा सीनियर खिलाड़ी में श्रवण, अभिषेक, अंकित, मुकुल, जुगनू, विशाल, लक्ष्य, कुनाल, विक्की, आशू, सचिन, निखिल, अर्जुन, आशीष, सुमित, विपुल, हिमांशु व गोलू हैं। और जूनियर खिलाडियों में वासु, मोंटी, कुनाल, मयंक, वासु आदित्य, शुभम, देव, अजीत, दीपांश, दीपांशु शर्मा, टीटी, गोल्डी, दीपक, अंकित, आशीष, आदिल, व रितिक हैं।