जीपीए ने "डीपीएस" की मान्यता रद्द करने के लिए जिलाधिकारी से की मुलाकात

गाजियाबाद। जीपीए ने दिल्ली पब्लिक स्कूल साहिबाबाद लोनी द्वारा आरटीई अधिनियम की धारा 2009 के अंतर्गत लाटरी में चयन होने के बावजूद राहुल की पुत्री एवम अन्य 12 बालक / बालिकाओं के दाखिले नही लेने पर जिलाधिकारी द्वारा मान्यता प्रत्याहरण को लेकर गठित जाँच कमेटी द्वारा अभी तक जांच आख्या नही सौपने और स्कूल की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया में हो रहे विलंब को लेकर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा। 

यहां आपको बताना जरूरी है कि डीपीएस साहिबाबाद , लोनी में आरटीई के तहत 15 बच्चों का चयन हुआ था, लेकिन स्कूल द्वारा केवल दो ही बच्चों का दाखिला लिया गया। जिस पर पूर्व जिलाधिकारी और बीएसए ने मान्यता रद्द करने के लिए 4 बार नोटिस भेजे इतना ही नही एक बार स्वयं डीएम ने स्कूल की प्रधानाचार्या से मीटिंग की और अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा भी स्कूल को नोटिस भेजा गया लेकिन स्कूल ने इन सब नोटिसों की परवाह किये बगैर आरटीई अधिनियम 2009 और जिलाप्रशासन के आदेशों का उलघ्न करते हुये बच्चों को दाखिले से वंचित कर दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने 15-12-2023 को आयोग को भेजे गये पत्र में स्कूल की मान्यता प्रत्याहरण करने के लिए जाँच कमेटी गठित करने की बात कही गई। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी और आरटीई प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि स्कूल की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया में हो रहे विलंब को लेकर नवनियुक्त जिलाधिकारी जी से मुलाकात कर निवदेन किया है कि जाँच कमेटी को गठित हुये लगभग दो महीने का समय बीत गया है लेकिन अभी तक कमेटी द्वारा जाँच आख्या नही देना कही स्कूल प्रशासन के दबाब का कारण तो नही, क्योकि स्कूल को पहले ही चार बार नोटिस दिया जा चुका है। इसलिये अतिशीघ्र कमेटी से जांच आख्या मांग स्कूल की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाये। जिससे कि यह कार्यवाई जिले के अन्य स्कूलो के लिये भी नजीर बन सके और जिले का कोई भी स्कूल नये शिक्षा सत्र में आरटीई के किसी भी बच्चे को दाखिला न देने की गलती दोबारा ना  दोहरा सके । इस मौके पर धर्मेंद्र यादव , सौरभ त्यगी ,कौशल ठाकुर,  विजय चौबे , हरिओम गौतम ,राहुल कुमार ,नरेश कुमार , सुमित त्यागी , नवीन राठौर, जसवीर रावत ,विवेक त्यागी आदि शामिल रहे।