राष्ट्रीय कवि वैभव शर्मा की कविताओं से गूँजा अलीगढ़

अलीगढ़। अलीगढ़ राजकीय औघोगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के अंतर्गत कृष्णाजलि सभागार में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय कवि वैभव शर्मा ने कहा की भारतीय संस्कृति विश्व में सबसे विशेष है जिसके अंतर्गत स्वहित के स्थान पर संपूर्ण विश्व के मंगल का भाव निहित है। 

ईसा पूर्व से लेकर आज तक हिन्दू कभी आक्रांता नही रहा किन्तु जब जब विदेशी शक्तियों ने भारत पर आक्रमण किया तब तब भारतीय वीरों ने उनको मुँह तोड़ जवाब दिया। हिन्दी प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में आयोजित विराट कवि सम्मेलन में हजारो श्रोताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कवि वैभव शर्मा ने कहा कि भारत के युवाओं में असीमित सामर्थ्य है । युवाओं को व्यसनों का त्याग कर के संयम एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। अयोध्या में नव निर्मित श्रीराम मंदिर पर रचित अपनी नवीन कविता के साथ ही अपनी अन्य लोकप्रिय कविताएँ सुनाकर राष्ट्रीय कवि वैभव शर्मा ने श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी। कवि सम्मेलन का आयोजन 31 वर्षो से हिन्दी साहित्य सेवा के संलग्न हिन्दी प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र दीक्षित शूल ने किया।