गाजियाबाद। राजनगर के सेक्टर-7 स्थित पी.सी. इंस्टिट्यूट में दो दिवसीय शीतकालीन शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ। शिविर के दूसरे दिन भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें सभी स्कूली वह आगंतुक छात्र-छात्राओं ने न केवल बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बल्कि अपनी बेहतरीन योग्यता व टैलेंट के बलबूते पर ढेर सारे पुरस्कार भी जीते।
शिविर आयोजन के दूसरे दिन भी विभिन्न रोचक प्रश्नोत्तरी मंत्र व नित्य प्रतियोगिता व खेलकूद स्पर्धाएं आयोजित की गई जिसमें भाग लेकर प्रतिभागी विद्यार्थी बेहद उत्साहित नजर आए सभी प्रतिभागी विजेताओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों के अलावा सांत्वना पुरस्कारों से भी नवाजा गया।
कार्यक्रम समापन के अंतिम दिन विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक श्री रविंद्र कुमार एडवोकेट व प्रधानाचार्य। श्रीमती रुचि शर्मा द्वारा चयनित विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया, एच एम श्रीमती संध्या भारद्वाज द्वारा सभी का उत्साहवर्धन किया गया एवं समस्त स्टाफ व शिक्षक गणों का प्रशंसनीय योगदान रहा।