ओमकारा पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प आयोजित

गाजियाबाद। रतन एन्क्लेव स्थित ओमकारा पब्लिक स्कूल में दिनांक- 10 फरवरी शनिवार को स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया गया। जिसमें चिकित्सकों ने छात्र-छात्राओं और स्टाफ के सभी सदस्यों का दांतों और आंखों का परीक्षण किया। साथ ही बीमारियों के बारे में जानकारी दी तथा उनको घरेलू उपचार भी बताये।

शिविर में चिकित्सक डॉ. संदीप, नेत्र परीक्षक, दंत परीक्षक डॉक्टर शिवम भारद्वाज और डॉक्टर प्रतिभा फिजियोथैरेपिस्ट एवं श्रीमान आर पी शर्मा आदि के सहयोग से लगभग 215 छात्र-छात्राओं और 15 शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को सुझाव दिए। जरूरत के मुताबिक चिकित्सकों ने दवाइयां भी बांटीं। चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को खानपान में सावधानी बरतने, साफ और धुले कपड़े पहनने आदि के भी सुझाव दिए।

महिला रोग चिकित्सक डॉ. प्रतिभा ने छात्राओं की शंकाओं का समाधान किया। ओमकारा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती नीतू शर्मा ने चिकित्सकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।