गाज़ियाबाद। कंपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर विकास क्षेत्र रजापुर जनपद गाजियाबाद में शासन के आदेशअनुसार विद्यालय में सबसे पहले मां सरस्वती के समस्त दीप प्रज्वलित बच्चों के अभिभावक के द्वारा करवाया गया। उसके उपरांत मतदाता जागरूकता शपथ अभिभावक के साथ समस्त अध्यापक और बच्चों को भी शपथ दिलाई गई। उसके उपरांत अभिभावक अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया।
अभिभावकों को वार्षिक परीक्षा के संबंध में जो परीक्षा मार्च में होने वाली है फिर बच्चों के पढ़ाई लिखाई के बारे में वार्ता की गई उसे उपरांत विद्यालय में वार्षिक उत्सव 2024 बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के साक्षी माही खुशी शीतल कनिष्का दीपिका राधिका प्राची अलीना संजीवनी कीर्ति आलिया कनक गुड्डू शैंकी खुशी शर्मा तनीषा आफिया वैष्णवी नताशा परी खुशी दक्ष अभय के साथ समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। इस पूरे कार्यक्रम में सरला रसानिया सहायक अध्यापिका हरेंद्र सिंह सौरभ जोशी जितेंद्र ममता पायल गीता उपस्थित रहे डॉ प्रवीण कुमार द्वारा संचालन किया गया।