गाज़ियाबाद। जनपद गाजियाबाद के जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह की माता श्रीमती प्रेम लता (74) का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया। ज्ञात रहें कि श्रीमती प्रेम लता एक लंबे समय से गुर्दा रोग से पीड़ित थी, उनका इलाज पूर्व में गाज़ियाबाद के एक अस्पताल में चल रहा था और उसके उपरांत कुछ हफ्तों से वह प्रयागराज के हॉस्पिटल में भर्ती रही।
उन्होंने मंगलवार की दोपहर अपनी अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह के पैतृक जनपद जौनपुर में बुधवार सुबह किया जाएगा। उनके निधन का समाचार सुनते ही श्री सिंह के आवास पर परिवारजनों को सांत्वना के लिए परिवारजनों, रिश्तेदारों सहित अधिकारी व पत्रकारों का तांता लग गया। जिला सूचना विभाग व समस्त मीडिया कर्मियों ने उनके निधन पर अपनी संवेदनायें प्रकट करते हुए ईश्वर से स्व.श्रीमती प्रेमलता की आत्मा की शान्ति व उनके परिवार को इस दु:ख की घड़ी से शीघ्र उभरने हेतु प्रार्थना की।