गाजियाबाद,पवन शर्मा। नंदग्राम स्थित अम्बेडकर कर पार्क के पास बेस्ट आयुर्वेद एवं पंचकर्म सेन्टर द्वारा रविवार प्रातः10 बजे से 2 बजे तक स्वास्थ्य जाँच का शिविर लगाया गया।
जिसमें डा• जीतेन्द्र कुमार जी ने बताया कि बेस्ट आयुर्वेद एवं पंचकर्म सेन्टर द्वारा पिछले कई सप्ताह से हम लोग पूरी टीम के साथ ये स्वास्थ्य जांच शिविर लगाते आ रहे हैं। आगामी प्रत्येक रविवार को भी हम लोग मेडिकल कैम्प का आयोजन करते रहेंगे।
इसी कड़ी में उन्होंने मीडिया के माध्यम से स्वस्थ संबधित जरूरतमंद लोगो को निशुल्क जाँच शिविर एवं परामर्श व 50% छुट रक्त जांच की जानकारी साझा की। इसी के साथ जिनीयस पैथोलॉजी लैब ने भी स्वस्थ्य शिविर में सहयोग दिया। शिविर में बी•ए•एम•एस डा• जीतेन्द्र कुमार जी, पैथोलॉजी लैब ऑनर बिर्जेश कुमार जी, लैब मैंनेजर लक्की कुमार सिंह, कलेक्शन मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता, लैब टेक्निशन पलक सोनी एवं क्लीनिक स्टॉफ रागिनी श्रीवास्तव ने अपना भरपूर सहयोग दिया।