(सुशील कुमार शर्मा, स्वतन्त्र पत्रकार)
गाजियाबाद। वी. एन. भातखंडे संगीत महाविद्यालय ,अशोक नगर, गाज़ियाबाद में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर दो दिवसीय श्री रामोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 70 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। सुशीला इंटर कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. तरुणा त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
महाविद्यालय के संस्थापक और अध्यक्ष गुरूजी पं. हरिदत्त शर्मा ने श्रीराम दरबार के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।प्रथम दिवस में नन्हे बच्चों ने श्री राम भजन गाकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
इस दिन बच्चों के साथ ही उनकी माताओं ने भी श्रीराम के भजन व कविताएं सुनाई। द्वितीय दिवस में बी. पी. ए. और एम. पी. ए के छात्र- छात्राओं ने अपने भजन व गीतों के माध्यम से प्रभु श्रीराम के चरणों में अपनी भेंट समर्पित की। महाविद्यालय की संगीत शिक्षिका ज्योति शर्मा ने दोनों दिन इस समारोह का सुन्दर संचालन किया।आयुष, मुकुल, देव नारायण ने तबला संगत की और हारमोनियम पर अभिषेक कटारा थे। कार्यक्रम के उपरांत दीपोत्सव का भी अयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने दीपक जलाकर प्रभु श्रीराम को याद किया।सभी बच्चों के अभिभावकों सहित चैती शर्मा, नवीन शर्मा, अमर आदि ने इस दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष सहयोग दिया।