हिंदी की वैश्विक यात्रा ’ बुलंदी पर हिंदी ’ का होगा आगाज़

दुनिया का सबसे बड़ा कवि सम्मेलन बुलंदी संस्था द्वारा 10 जनवरी 2024 से विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी की वैश्विक यात्रा ’बुलंदी पर हिंदी’ नामक कवि सम्मेलन का वर्चुअल आयोजन किया जा  रहा है गौरतलब है कि हॉवर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन द्वारा विश्व रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जाएगा।

  कार्यक्रम में काव्य पाठ हेतु संस्था के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय कवि बादल बाजपुरी एवं संरक्षक अंतरराष्ट्रीय कवि पंकज प्रकाश द्वारा  देश विदेश से कवि कवयित्रियों को आमंत्रित किया है । बुलंदी संस्था ने वर्ष 2021 और 2022 में 207 घंटे और 400 घंटे अनवरत वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित करवाकर दो बार विश्व वर्ल्ड रिकॉर्ड  बनाया , जिसे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया , संस्था के संरक्षक बादल बाजपुरी जी का मानना है कि कोई भी रचनाकार  डायरी के पन्नो  में सिमटकर ना रह जाए इसलिए बुलंदी उन्हें मंच देकर उनकी छिपी प्रतिभा को  जन जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है । उनका मानना है कि नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करना बेहद जरूरी है । गौरतलब है कि बहुत ही कम समय में  संस्था ने विश्व रिकॉर्ड  बनाने में कामयाबी  हासिल किया।  वहीं दूसरी तरफ प्रतिभागियों में हर्ष और खुशी का माहौल व्याप्त है। एक बार फिर संस्था का यह तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड साहित्य जगत की सुर्खियों में बना  हुआ है।