गाजियाबाद। राजनगर स्थित आर डी सी में 'Rehico Technologi Pvt Limited' का नये ऑफिस आरडीसी 28,में आज 17 जनवरी को हवन, पूजा कर शुभारंभ किया गया।
जिसमें कम्पनी के डायरेक्टर अरविन्द तिवारी जी ने हवन पूजन में सम्मलित समाजसेवी व बिजनेसमैन श्री जितेंद्र नेहरा जी,वरिष्ठ पत्रकार श्री सुदामा पाल जी,वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रदीप वर्मा जी,पत्रकार श्री विमल कुमार जी,नीरज,पवन शर्मा व अन्य गणमान्य लोगों को प्रसाद दे कर धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। इसी कड़ी में उपस्तिथ सभी लोगों ने नये कार्यालय के शुभारम्भ की बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस शुभ अवसर पर 'आनन्द धारा न्यूज़' परिवार कंपनी के डायरेक्टर श्री अरविन्द तिवारी जी को अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं देता है, साथ ही प्रभु परमात्मा से आपके व्यापार में उज्जवल सफलता की कामना करता है।