गाज़ियाबाद। मास को-ऑपरेशन एनजीओ द्वारा जयदिप गुप्ता को एनजीओ शिक्षा विभाग जनपद गाजियाबाद का कोऑर्डिनेटर के पद पर नियुक्त किया गया।
अशोकनगर वसुंधरा एनक्लेव दिल्ली निवासी श्री गुप्ता को नियुक्ति पत्र देते हुए मास को-ऑपरेशन एनजीओ के नेशनल कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार ने बताया श्री गुप्ता की नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष मास को- ऑपरेशन एनजीओ तौसीफ हाशमी जी द्वारा की गई है। इस अवसर पर संतोष कुमार द्वारा जयदीप गुप्ता को नियुक्ति पत्र देते हुए विश्वास जताया कि श्री गुप्ता संस्था के माध्यम से गरीब एवं असहाय वर्ग के लोगों को अच्छी से अच्छी एजुकेशन उपलब्ध कराएंगे क्योंकि जयदीप गुप्ता एक बहुत अच्छे अध्यापक हैं जिन्होंने हमदर्द एवं अन्य कई संस्था के माध्यम से बच्चों को एजुकेशन प्रोवाइड कराई है और उनके पढ़ाए हुए काफी बच्चे आज देश-विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं।
इस अवसर पर जयदीप गुप्ता ने एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी एवं एनजीओ के अन्य पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा जो विश्वास मुझ पर किया गया है उस विश्वास को मैं कायम रखूंगा तथा संस्था को आगे बढ़ाने में अपना पूरा योगदान दूंगा।