गाजियाबाद। अयोध्या धाम में श्री राम के बालरुप विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में भारतीय क्षत्रिय सभा गाजियाबाद द्वारा महाराणा प्रताप भवन नेहरू नगर के प्रांगण में प्रातः श्रीसुंदरकांड पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का गुणगान दिव्या शर्मा एण्ड पार्टी द्वारा भव्य रुप से किया गया।
दिव्य पाठ व भजनामृत की समाप्ति पर जलपान एवं प्रसाद वितरण किया गया, साथ हीआए हुए सभी भक्तगणों को श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का डायरेक्ट टेलीकास्ट दिखाने के लिए बड़ी स्क्रिन (एलईडी) की भी व्यवस्था की गई।सभी भक्तजनों ने आयोजन में बहुत ही श्रद्धा के साथ भाग लिया। संपूर्ण वातावरण राममय हो गया। इस शुभ अवसर पर सभा के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय श्री प्रमोद शिशोदिया, प्रदीप सिसोदिया, देवपाल सिंह, भूपेंद्र चौहान, भानु सिसोदिया, राजकुमार बैस, डॉ मधु सिंह, नीता सिंह, रीना चौहान, इंदू शिशोदिया, नीलम सिंह, राकेश चौहान, परविंदर शेखावत, सुशील कुमार, ए.के. सिंह, पार्षद उदित मोहन, पार्षद अजीत निगम, पार्षद राजकुमार नागर, एस के शर्मा, जयकिशन चौहान, क्षत्रिय समाज के अन्य सदस्य तथा समस्त थर्ड E एवं थर्ड एफ निवासीयों ने उपस्थित रहकर राम के गुणगान के साथ-साथ प्रसाद का आनंद लिया। अंत में आयोजन में उपस्थित सभी सदस्यों का कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिसोदिया ने धन्यवाद किया ।