जीपीए ने "प्राण प्रतिष्ठा " के दिन शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लिया संकल्प

गाजियाबाद। जीपीए ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन अपने शास्त्रीनगर स्थित कार्यलय पर मीटिंग आयोजित की जिसमे सभी सदस्यों ने भगवान श्री राम के आचरण का अनुपालन कर शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार करने का संकल्प लिया । 

शिक्षा व्यवस्था में सुधार सहित सरकारी स्कूलों की व्यवस्था में सुधार , आरटीई के दाखिले , इस वर्ष बड़े स्तर पर बुक एक्सचेंज मेला लगाने , प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक , नगर निगम के स्कूलो का विकास , जिले में सैनिक स्कूल खुलवाने के लिए प्रयास करने , अभिभावको एवम छात्र - छात्राओं को जागरूक करने एवम संगठन का विस्तार करने  जैसे अनेको मुद्दों पर सभी सदस्यों के बीच विस्तार से एक लंबी और सकारात्मक चर्चा हुई गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी और उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि आज का दिन हम सभी के लिये ऐतिहासिक दिन है संकल्प लेने के लिये आज के दिन से अच्छा दिन कोई हो ही नई सकता इसलिए गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की पूरी टीम ने पूरे दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ संकल्प लिया है की हम सभी शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए अगर प्राणों को न्योछावर करने की जरूरत पड़ी तो पीछे नही हटेंगे  क्योकि अगर समस्त भारत मे राम राज्य स्थापित करना है तो देश के प्रत्येक बच्चे के सस्ती और सुलभ शिक्षा के सपने को साकार करना होगा । 

शिक्षा ही एक मात्र साधन है जिसके द्वारा हम भारत मे राम राज्य की कल्पना कर सकते है ।मीटिंग में सीमा त्यागी , अनिल सिंह , पवन शर्मा , साधना सिंह, कौशलेंद्र सिंह , नरेश कुमार , कौशल ठाकुर , धर्मेंद्र यादव , राजू सैफ़ी , पारस चौधरी , विवेक त्यागी सदस्य शामिल हुए।