मास को- ऑपरेशन एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया सीएम,डीजीपी का धन्यवाद

 गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी एवं डीजीपी साहब, पुलिस आयुक्त गाजियाबाद को धन्यवाद देते हुए मास को- ऑपरेशन एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने कहा पीड़ित महिला ने एनजीओ से मदद की गुहार लगाई थी अब एनजीओ के प्रयास से महिला को चन्द ही दिन में मिला इंसाफ।

थाना विजयनगर क्षेत्र की महिला ने एनजीओ में शिकायत कर मदद की गुहार लगाई थी महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि तालिब नाम का व्यक्ति उसके सात 3 साल से अवैध संबंध बनाता रहा और फर्जी कागजातों के जरिए उसको शादी का झांसा देता रहा जब पीड़ित महिला ने उसके बच्चे को जन्म दिया तो वह व्यक्ति उसे छोड़कर भाग गया और अपने परिवार से मिलकर अपने चाचा की लड़की के साथ शादी करने जा रहा था इस दौरान पीड़ित महिला का बच्चा भी दो महीने का खत्म हो गया लेकिन आरोपी तालिब एवं उसका परिवार नहीं आया। 

इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए एनजीओ के अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने उत्तर प्रदेश के मुखिया माननीय श्री योगी आदित्यनाथ, एवं डीजीपी साहब से महिला की मदद के संबंध में शिकायत की तो उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस को कठोर से कठोर कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया। 

तब जाकर तालिब ने पीड़ित महिला से शादी भी की और उसको साथ रखने को तैयार भी हो गया और तालिब के परिवार ने भी पीड़िता को अपना लिया जिसके लिए पीड़ित महिला ने एनजीओ के अध्यक्ष तौसीफ हाशमी को धन्यवाद किया इस मौके पर श्री हाशमी द्वारा बताया गया कि इसका श्रेय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी एवं डायरेक्टर जनरल पुलिस को जाता है क्योंकि उन्होंने संज्ञान लेकर एक गरीब एवं बिना मां-बाप की बेटी की पीड़ा को समझते हुए उसे इंसाफ दिलाया।