ग्रेटर नोएडा। जे. एम. इंटरनेशनल स्कूल द्वारा 30 दिसंबर, 23 को कार्निवाल "व्हिम्सिकल वंडरलैंड" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महागणपतेएम स्तुति के साथ किया गया।
जिसे कृष्णा, इंदिरा, अक्षांश, लक्ष्य, रजत, मोहक शर्मा, कनक, पार्था, आलोक, रोनित द्वारा संगीत अध्यापक पंकज के देख- रेख में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सभी क्षेत्रों से आए लोगों ने भी भाग लिया। बच्चों सहित अभिभावकों ने स्कूल में इस अवसर पर प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई ।
स्कूल में चलें इस प्रोग्राम में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आये बच्चों व अभिवावकों द्वारा अच्छा समय बिताया गया। प्रोग्राम में डीजे गाने, जादुई शो व बच्चों के लिए सवारी, वाणिज्यिक स्टालों के अलावा विभिन्न काउंटरों से स्वादिष्ट भोजन की विभिन्न किस्मों का बच्चों व अभिवावकों ने स्वाद चखा. लॉन्ग मैम, बाजीगर, मिकी/माउस ने इस कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया।
स्कूल के वॉइस प्रिंसिपल प्रभात शुक्ला अपने चिरपरिचित अंदाज में बच्चों से गुड मॉर्निंग करते देखे गए ।