गाज़ियाबाद। मास को-ऑपरेशन एनजीओ द्वारा साइबर अपराध पर फ्री ऑफ कॉस्ट अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन सीएचएम कॉलेज नेहरू नगर गाजियाबाद में किया गया। जिसमें लगभग 50-60 महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मास को-ऑपरेशन एनजीओ की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता चांद आलम द्वारा इस अवेयरनेस प्रोग्राम को संबोधित करते हुए बताया गया कि किसी भी अननोन लिंक को कभी भी क्लिक न करें,जब तक की उससे पूरी तरह ऑथेंटिक या एनश्योर ना हो।
अगर संभव हो तो बैंकिंग और सभी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए एक अलग मोबाइल का प्रयोग करें और उसे किसी और सोशल नेटवर्क में कभी शेयर ना करें।
कोई बैंक या फिर किसी अदर डिपार्टमेंट से आपको कोई अनजान व्यक्ति कॉल कर कर आपसे फोन पर आए ओटीपी मांगता है तो उसको बिल्कुल भी ओटीपी ना दे क्योंकि इससे भी आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
अगर कोई फाइनेंशियल / बैंकिंग से जुड़े कोई फ्रॉदिसम हो जाए तो होम मिनिस्ट्री के साइबर क्राइम वेबसाइट पर या उसके टोल फ्री नंबर पर तुरंत सूचना दें ताकि आप से ठगी कर ली गई रकम आगे किसी और अकाउंट में ट्रांसफर या उसकी निकासी ना हो सके और आपका पैसा आपको जल्द वापस मिल सके।
इस मौके पर एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने कहां इस तरीके के अवेयरनेस प्रोग्राम हम अपनी संस्था के माध्यम से पूरे देश में चलाएंगे। जिससे आम जनता को साइबर अपराध से बचने में मदद मिल सके क्योंकि देखा यह जा रहा है कि देश,प्रदेश में आजकल चोरी डकैती से ज्यादा साइबर अपराध के मामले हो रहे हैं इसका मुख्य कारण यह है कि आम लोगों को साइबर अपराध की पूरी जानकारी नहीं है और वह अनजाने में ठगी का शिकार हो जाते हैं। एनजीओ साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जगह-जगह अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन करेंगी।