क्रिसमस पर बच्चों को बिस्कुट व टाफियां बांटी तथा लोगों को बचत करने की प्रेरणा दी

गाजियाबाद । एलआईसी एजेंट्स अतुल खुराना एवम उनकी पत्नी स्मृति खुराना द्वारा  क्रिसमस के अवसर पर बच्चों को टाफियां ,चॉकलेट एवम् बिस्किट्स बांटे गए । क्रिसमस के अवसर पर दोनो ने बच्चों को पढने के लिए प्रेरित किया तथा लोगों को अपनी आमदनी से एक छोटा सा हिस्सा प्रति माह बचाने के लिए प्रेरित किया।

 उन्होंने कहा कि इस तरह मासिक बचत को अपनी जरूरत के समय इस्तेमाल किया जा सकता है एवम् अगले वर्ष आप भी सैंटा क्लॉज की तरह बच्चों को गिफ्ट बांट सकते हो। उन्होंने लोगों से अपील की कि छोटी सी बचत किसी को भी जरूरत  पड़ने पर भीनी- भीनी मुस्कुराहट का अनुभव करा सकती हैं।  उन्होंने लोगों को एलआईसी , डाकघर बचत योजनाओं, मेडिक्लेम यानी बीमारी का बीमा, म्यूचुअल फंड आदि की जानकारी दी।