हवन और भंडारे के साथ सात दिवसीय भागवत कथा सम्पन्न

समउर बाजार। बिहार खुर्द (बंगला टोला) पंचायत भवन के प्रांगण में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत आत्म कथा महायज्ञ का आयोजन ग्राम विकास समिति बिहार खुर्द की तरफ से किया गया। जिसमें धर्मनगरी वृन्दावन धाम से पधारे कथा वाचक पंडित आचार्य संतोष भारद्वाज जी महाराज और आचार्य मनीष भारद्वाज सहित आचार्य प्रिंस मिश्रा द्वारा मन्त्रोंचारण सहित हवन पूजन किया गया। सभी भक्तगण इस हवन पूर्णाहुति में अपनी-अपनी आहुति डालकर गांव और क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि के लिए मंगलकामना किया। 

 कथावाचक पंडित श्री संतोष भारद्वाज जी, आचार्य मनीष भारद्वाज, आचार्य प्रिंस मिश्रा सहित वृन्दावन धाम से पधारे गायक कलाकारों का सॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। ऊँचे स्वर में समस्त देवी-देवताओं का जय-जयकार किया गया। वेद मन्त्रोंचारण के साथ इस सात दिवसीय श्रीमदभागवत आत्म कथा महायज्ञ सम्पन्न हुआ। 

हवन के दौरान श्री दुर्गा माता मंदिर स्थित यज्ञशाला में शिवसरयां नक़हा मंदिर से श्री लक्ष्मण दास जी महाराज, महंथ श्री कुण्डल बाबा जी, हनुमान मंदिर भागीपट्टी श्री हनुमान मंदिर के पुजारी श्री लोकेश दास जी, श्री गोपाल गुप्ता(पूर्व ग्राम प्रधान), प्रिंस खरवार(बी.डी.सी.), प्रभु आनंद मद्देशिया, मिथलेश मद्देशिया, रितेश मिश्रा, रविन्द्र शर्मा, सुमित खरवार, रोहित, टोनी खरवार, दीपेश, श्यामप्रताप राव, कृष्णा, अलोक पाल, असरम चौहान, राकेश चौहान, श्रीराम खरवार, जीतू, गायक और अभिनेता धर्मेंद्र खरवार, अभय यादव, वीरेंद्र पाल, योगेश शर्मा, श्रीकांत प्रजापति, हंसराज खरवार, भूट्टू राव, संजय शर्मा, धुरन्धर चौहान, चौहान, के अलावा सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे। हवन-पूजन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।