मुरादनगर। श्री हंस इंटर कॉलेज में श्री अन्न (मोटे अनाज) को बढ़ावा देने के लिए एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली 35 यू०पी० बीएन एन०सी०सी० मोदीनगर के कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा के आदेशानुसार वह एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रामपाल दहिया के निर्देशन में आयोजित की गयी। रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर से चलकर रावली रोड, मलिक नगर, मैन बाजार होते हुए गंगनहर पर समाप्त हुई। रैली में एन०सी०सी० के 46 कैडिट ने प्रतिभाग किया तथा रैली में श्री अन्न विषय पर “मोटा अनाज अपनाऔ ताकत बढ़ाओ" “मोटे अनाज खाओ रोगों से मुक्ति पाए" आदि नारे लगाये। जगह- दो पर एन०सी०सी० ऑफिसर डॉ० अमित कुमार ने एन०सी०सी० कैडिट व समाज के लोगो को मोटे अनाज के लाभ से अवगत कराया व बताया कि आजकल के वातावरण में हमें अपने भोजन में मोटे अनाज को स्थान देना चाहिए तभी हम स्वस्थ व निरोगी रह सकते हैं। तथा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। इसलिए हमें मोटे अनाज का अपने भोजन में उपयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी, एन०सी०सी० अफसर डॉ० अमित कुमार, संजीव कुमार शर्मा , हवलदार ब्रजमोहन सिंह व विद्यालय के समस्त अध्यापकगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।