भक्त ध्रुव जैसा हमारा भी दृढ़ निश्चय और विश्वास हो तो भगवान हमारी रक्षा करेंगे -पंडित संतोष भारद्वाज

 समउर बाजार। बिहार खुर्द (बंगला टोला) पंचायत भवन के प्रांगण में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत आत्म कथा का आयोजन ग्राम विकास समिति बिहार खुर्द बंगला टोला की तरफ से किया गया है। जिसमें धर्मनगरी वृन्दावन धाम से पधारे कथा वाचक पंडित आचार्य संतोष भारद्वाज जी महाराज ने कथा के तीसरे दिन भक्त समुदाय को सम्बोधित करते हुए वृन्दावन धाम से पधारे पंडित आचार्य संतोष भारद्वाज जी महाराज ने भक्त ध्रुव का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भक्त के सामने कितना संघर्ष आया लेकिन वह नहीं डगमगाया। भगवान ने हर पल भक्त ध्रुव की रक्षा की क्योंकि भक्त का ह्रदय बिल्कुल कोमल था। हमें भी बच्चे जैसा कोमल और निर्मल ह्रदय में भाव लेकर भक्ति करेंगे तो भगवान हमारी भी हर पल रक्षा करेंगे। 

प्रतिदिन की भांति आज भी प्रातः 7 बजे से बंगला टोला के श्री दुर्गा माता मंदिर के प्रांगण में निर्मित यज्ञशाला में पूजन और हवन का कार्य परीक्षित श्री ललन चौहान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राबड़ी देवी और यजमान श्री अदालत चौहान और पत्नी मंदोदरी देवी से यज्ञाचार्य पंडित मनीष भारद्वाज जी वृन्दावन से और पंडित प्रिंस मिश्रा जी (बनारस) ने विधि-विधान से मन्त्रोंच्चारण द्वारा हवन-पूजन संपन्न कराया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.विजय कुमार राय (पूर्व ब्लॉक प्रमुख तमकुहीराज व वरिष्ठ भाजपा नेता)ने फीता काटकर आज के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और कथावाचक पंडित बाल व्यास संतोष भारद्वाज जी महाराज को मुकुट और पुष्पहार पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। कथा व्यास संतोष भारद्वाज ने पटके पहनाकर मुख्य अतिथि को आशीर्वाद दिया।

प्रवचन के दौरान पांडाल में सागर खरवार, घनश्याम खरवार, आनंद, विशाल, नागेश्वर खरवार, विनय खरवार, नंदन कुशवाहा, राधे गुप्ता, रामप्रीत राव, सुनील सिंह, धुरन्धर चौहान, प्रिंस खरवार के अलावा कथा श्रोता सैकड़ों पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे। आरती-पूजन के साथ सायंकालीन कथा के दूसरे दिन को विश्राम किया गया।