धर्म और गौ माता के प्रति जन मानस में जागृति लाने की आवश्यकता -अश्वनी शर्मा

गाजियाबाद। अखण्ड भारत मिशन (रजि.) के तत्वावधान में गोपाष्टमी के अवसर पर शिव मंदिर राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद मे गौ पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर जी महाराज ने कहा की गौ पालन ,गौ सेवा, गौ पूजन भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। गौ माता की सेवा सुश्रुषा के लिए ही भगवान श्री कृष्ण इस धरा पर अवतरित हुए थे । 100 वर्ष पूर्व भारत के हर घर में गौ हुआ करती थी तथा पूरे भारत में गाय के दूध की नदियाँ बहा करती थी किन्तु आज उसी भारत में गाय माता की स्थिति अत्यंत दयनीय है और वह कत्लखानो में बड़ी संख्या में निर्ममता के साथ काटी जा रही है । गौ माता की जय बोलने से नही अपितु गौ माता की जय करने से गौ माता की जय होगी और इसके लिए प्रत्येक भारतवंशी को गौ सेवा और गौ पालन की ओर उन्मुख होना पडेगा।

कार्यक्रम के आयोजक एवं अखण्ड भारत मिशन के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा हिंदू ने कहा कि आर्थिक, सामाजिक एवं धार्मिक प्रत्येक दृष्टि से गाय अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, गाय माता के संरक्षण मे ही भारत की उन्नति है। भारत सरकार को गौ रक्षा के लिए कठोर केन्द्रीय कानून लाने की आवश्यकता है जिसके अंतर्गत गौ हत्या पर कठोर दण्ड का प्रावधान होना चाहिए साथ ही "पहली रोटी गौ माता की" आवाहन करते हुए कहा की जनमानस में गौ माता के प्रति जागृति लाने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कवि  वैभव शर्मा (महासचिव - अखण्ड भारत मिशन), आईपी ​​गुप्ता, तरूण शर्मा, संजय तारिका, पंकज शर्मा, पवन त्यागी, मुकेश शर्मा, बिजेंद्र विद्रोही, बलराम मिश्रा हिंदू समेत बड़ी संख्या में गौ भक्त उपस्थित रहे।