सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर में वरदान सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

 बबुलंदशहर। गेसुपुर ग्राम में गोपाष्टमी के अवसर पर व स्कूल संस्थापक स्व.श्री ओमप्रकाश सिंघल जी की स्मृति में सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर में वरदान सेवा संस्थान गाज़ियाबाद द्वारा संचालित वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व वरदान नेत्र चिकित्सालय द्वारा निशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में छात्र / छात्राओं व स्कूल स्टाफ सहित लगभग 500 लोगों की नेत्र व स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई।


सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर के प्रबंधक श्री सुभाष गर्ग जी ने कहा कि समय समय पर प्रबंध समिति द्वारा इस प्रकार के शिविर आयोजित किये जाते है।आगे भी प्रतिवर्ष गोपाष्टमी पर वरदान सेवा संस्थान के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर मेघावी छात्रों व छात्राओं को साइकिल वितरित कर पुरस्कृत किया गया तथा गोपाष्टमी पर गोमाता पूजन व भोग लगाकर भंडारे का भी आयोजन किया।प्रबंध समिति द्वारा वरदान सेवा संस्थान को एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

शिविर वरदान सेवा संस्थान के मंत्री श्री विजय शंकर शर्मा,डॉ. डी. आर.चोयल,डॉ. सुबोध त्यागी,डॉ. अतुल त्यागी,गजेंद्र शर्मा,सचिन,रमेश शुक्ला, रजत शर्मा,हुमायरा, रचित,जितेंद्र कुमार व अंकित आदि थे।

प्रबंध समिति में सुशील सिंघल जी संरक्षक,राकेश वर्मा जी अध्यक्ष,नरेश सिंघल जी कोषाध्यक्ष, अरुण मलिक जी प्रधानाचार्य,

सुशील जी अध्यापक,रामबहादुर जी,गर्वित जी,निर्देश जी,वेदप्रकाश जी,सीमा मलिक जी,रेखा अग्रवाल जी,प्रियंका सिंघल जी,निशा जी,हिमांशी जी,काजल जी,तनु सिंघल जी, नगेश जी,प्रिया जी,प्राची सिंघल जी,सीमा वर्मा जी,नीरजा सिंघल जी व शशि गुप्ता जी आदि उपस्थित थे।