कृषि के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं - डॉ प्रशांत कुमार गोयल
मुरादनगर(मनीष गोयल)। बैंक ऑफ़ बडौदा द्वारा आयोजित किसान पखवाड़े के अंतर्गत यहां खंड विकास परिसर में किसान मेले का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ प्रशांत कुमार गोयल ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है, कृषि के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है।

 सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक योजनाएं बनाई गई हैं। जिनका लगभग 9 करोड़ किसान लाभ उठा रहे हैं। सरकार का मानना है की और अधिक संख्या में किसान सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। बैंक आफ बडौदा द्वारा आयोजित किया गया किसान पखवाड़ा इस दिशा में एक सार्थक प्रयास है। बैंक के माध्यम से किसानों में जागरूकता के उद्देश्य से 22 हजार वैन शुरू की गई है। किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को 1 लाख 60 हजार तक का लोन बिना किसी सिक्योरिटी व बहुत कम ब्याज दर पर दिया जा सकता है। किसान कृषि व कृषि आधारित अन्य कार्यों के लिए भी बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान योजना, मत्स्य पालन योजना, पशु पालन व छोटे घरेलू उद्योग आदि बैंक से लोन प्राप्त करके शुरू किया जा सकते हैं। स्वयं सहायता ग्रुप के लिए नाबार्ड से भी मदद ली जा सकती है। परिवार की सुरक्षा के लिए बैंकों के माध्यम से बहुत कम धनराशि लेकर बीमा योजना शुरू की गई है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मुख्य महाप्रबंधक मनमोहन गुप्ता ने बताया कि बैंक द्वारा 5 वर्ष पूर्व किसान पखवाड़ा आयोजन की शुरुआत की गई थी, इसके सार्थक परिणाम मिले हैं। बैंक ऑफ़ बडौदा देश का दूसरे नंबर का सबसे बड़ा बैंक है। हमारा प्रयास है कि किसानों को अधिक से अधिक सुविधा समय पर मिल सके, जिससे वह उत्पादन में वृद्धि कर अपने परिवार की आय बढ़ा सकें। देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का बहुत अधिक महत्व है । पशुपालन, मत्स्य पालन, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि संरचना निधि के अंतर्गत वित्त पोषण हेतु योजना कृषि उत्पादक संगठनों के लिए ऋण, स्वयं सहायता समूह के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना आदि अनेक योजनाएं बैंक द्वारा चलाई जा रही है। किसान योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस अवसर पर लाभार्थियों को स्वीकृत ऋण के चेक दिए गए। 
अतिथियों का पगडी पहनाकर स्वागत किया गया। किसान मेले में कई घरेलू उत्पाद व कंपनियों ने अपने स्टाल लगाकर किसानों को उनके लाभ के बारे में समझाया।
इस अवसर पर बैंक के नई दिल्ली आंचल प्रमुख राकेश शर्मा, बैंक के अन्य अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सुधीर कुमार, ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी व गांवों से आए हुए लोग उपस्थित रहे।