वरदान सेवा संस्थान ने मधुमेह दिवस सप्ताह में लगाया निशुल्क रेटिना जांच शिविर

गाज़ियाबाद। राजनगर स्थित वरदान रेटिना सेंटर पर मधुमेह दिवस सप्ताह में वरदान सेवा संस्थान ने निशुल्क रेटिना जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में लगभग 100 मधुमेह रोगियों ने अपनी आंख की रेटिना जांच कराई।

इस अवसर पर वरदान रेटीना सेंटर के ( सी.ई.ओ.) डॉ. जे.एस.गुहा ने कहा कि समय समय मधुमेह रोगियों को अपनी रेटिना जांच अवश्य करानी चाहिए।उन्होंने कहा कि समय पर जांच ना होने से रेटिना से रोशनी समाप्त होने का खतरा बना रहता है।डॉ. गुहा ने आगे कहा कि वरदान सेवा संस्थान समय समय पर कैम्प लगाकर रोगियों को स्वाथ्य सेवा और निशुल्क नेत्र चिकित्सा व ऑपरेशन की सुविधा प्रदान कराता रहता है।

कैम्प आयोजन में मुख्य सहयोगी विजय शंकर शर्मा जी,सर्वेश मित्तल जी,अशोक सिंघल जी,डॉ. जे.एस. गुहा जी,डॉ. अनुपम नागर जी,डॉ. पंकज माहेश्वरी जी,डॉ. दीपक वर्मा जी व समस्त स्टाफ आदि थे। विजय शंकर शर्मा जी जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 5 दिसंबर को मधुमेह पर जनरल फिजिशियन की मधुमेह पर चर्चा आयोजित की जाएगी।