गाज़ियाबाद। राजनगर के ई एम ए भवन में सूर्या बुलेटिन साप्ताहिक समाचार पत्र का विमोचन किया गया।सूर्या बुलेटिन पिछले 5 वर्षों से राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका के रूप कार्य कर रही है,अब मासिक पत्रिका के साथ साथ सूर्या बुलेटिन साप्ताहिक पत्र भी शुरू हो गया है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी जी उपस्थित रहे।विधायक जी ने सूर्या बुलेटिन परिवार को शुभकामनाएं दी और कहा की मुझे पूरी उम्मीद है कि अनिल यादव निडरता और मुखरता से अपनी बात रखने के लिये सक्षम है।
डासना स्थित देवी मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़े के महामंडेलश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने कहा कि विगत पांच वर्षों से मासिक पत्रिका सूर्या बुलेटिन नि:संदेह हिन्दुओं पर इस्लाम के जिहादियों द्वारा किये जाने वाले अत्याचारों व क्रूरताओं का प्राथमिकता से प्रकाशित करती रही है, लेकिन अब समय गया है कि यह पत्रिका सनातन धर्म के हितों व हिन्दुओं की रक्षा के संवाहक के रुप में देश की नंबर वन पत्रिका बने तथा समाचार पत्र बहुत जल्द दैनिक के रूप में धर्म व देश के काम आये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर की जानी मानी फिजिसियन व समाज सेविका डॉ मधु पोद्दार ने की।मुख्य वक्ता के रूप में बड़े स्तम्भकार विनोद कुमार सर्वोदय जी उपस्थित रहे।जर्नी ऑफ सक्सेज के सम्पादक अशोक शर्मा जी व मनस्वी वाणी के सम्पादक संदीप जी भी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।इसी के साथ श्रीकंठ टीवी ओ टी टी प्लेटफॉर्म का भी विमोचन किया गया ।
श्रीकंठ टी वी पूर्ण रूप से सनातन के लिए समर्पित रहेगा।कार्यक्रम में अनेकों संस्थाओ के पदाधिकारियो के साथ साथ शहर की कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेन्द्र मित्तल मैदी वाले,संजीव गुप्ता(स्मरकूल),अभिषेक गर्ग,प्रताप चौधरी,बिजेंद्र त्यागी,मुकेश त्यागी,राजेश पहलवान,अशोक पहलवान,नमह, अक्षय त्यागी,संजय त्यागी,धीरज फौजी,मनीष यादव,विक्रम यादव,धीरेन्द्र यादव बिल्लू(पार्षद) तथा व्यापारी नेता गोपीचन्द जी,अशोक चावला, सुभाष छावड़ा, अशोक भारती, आदि मोजूद रहे।