अम्बेडकर नगर । जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगड़ से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा हेतु बस की रवानगी मुख्य अतिथि डॉ हरिओम पांडे (एमएलसी) ने हरी झंडी दिखा कर करी । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा तथा जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन आदि मौजूद रहे ।
अमृत कलश यात्रा का नेतृत्व कर रहे नोडल अधिकारी श्री ओंकारनाथ वर्मा लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक नेयुके अंबेडकर नगर ने बताया की 16 कलश की सभी नगर पंचायतों , सभी विकास खंड आदि से बस के माध्यम से नेहरू युवा केंद्र , अंबेडकर नगर 19 स्वयं सेवकों द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम लखनऊ 28-29 अक्टूबर व राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम दिल्ली 30-31 अक्टूबर 2023 के लिए जा रहे है। इन कलशों में एकत्रित अंबेडकर नगर की मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा ये वाटिका सभी वीरो के सम्मान के लिए समर्पित की जाएगी ।