दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्रालय के आदेश पर शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के साथ एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने अपराधियों जैसा व्यवहार किया।महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज आज अपने शिष्यों, साथियों और समर्थकों के साथ इजरायल के निर्दोष बच्चों,महिलाओं और नागरिकों के प्रति इस्लाम के जिहादियों द्वारा किये गए घृणित हत्याकांड पर अपनी शोक संवेदना प्रकट करने और इजरायल की इस लड़ाई में सम्मिलित होने के लिये रक्तलिखित आवेदन पत्र देने के लिये आज इजरायल के दूतावास जा रहे थे।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज का काफिला जैसे ही दिल्ली में पहुँचा, वैसे ही दिल्ली पुलिस के सैकड़ो जवानों और अधिकारियों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें तिलक नगर थाने ले गए,जहाँ उन्हें रक्तलिखित पत्र पुलिस उपायुक्त को देने के लिये मजबूर किया और उन्हें जबर्दस्ती वापस डासना छोड़ा।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने इसे अपने संवैधानिक अधिकारों का हनन बताते हुए कहा कि यह बिल्कुल अमानवीय कार्यवाही है।हम कुछ मुट्ठी भर सनातनी अपने यहूदी भाइयों के दुख में शामिल होना चाहते थे पर वो भी दिल्ली पुलिस ने होने नही दिया।हम इस्लाम के जिहादियों को संदेश देना चाहते थे कि यह हर कीमत और हर हाल में अपने यहूदी भाइयों के साथ रहेंगे परन्तु पुलिस ने यह होने नही दिया।यह बहुत ही विचलित करने वाला है।बढ़ती हुई मुस्लिम जनसंख्या के तृप्तिकरण के लिए हमारा गला घोटा जा रहा है।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के साथ डॉ उदिता त्यागी, अनिल यादव,धीरज फौजी,यति रणसिंहानंद जी,सूचित त्यागी,मोहित बजरंगी,यति सत्यानंद जी,अरुण त्यागी, बॉबी त्यागी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति थे।