बुलंदशहर। गांव कुरली ब्लॉक गुलावठी जिला बुलंदशहर में हनुमान सेना की तरफ से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 96 बच्चों ने भाग लिया।
इन बच्चों में 20 बच्चे विजेता रहे, जिन्हें शील्ड और मेडल देकर आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित किया गया। गांव में जिन व्यक्ति ने किसी की मदद की या अच्छा कार्य किया उन्हें भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही क्षेत्र की पुलिस को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। हनुमान सेना के द्वारा ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर किए जाते हैं।
इस अवसर पर महिला प्रदेश सचिव रूबी माधवाल प्रदेश उप सचिव उषा प्रजापति प्रदेश उपाध्यक्ष नीतू चौधरी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। और गांव वासियों के साथ-साथ हनुमान सेना के काफी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।