गाजियाबाद। जीपीए की शिकायत का सज्ञान लेकर गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक पर राजकीय बालिका इंटर कालिज के कर्मचारी द्वारा लगाए गए संगीन आरोपो की जांच के लिये कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में जांच के लिये तीन अधिकारियों जिला विकास अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी , जिला उद्यान अधिकारी को शामिल किया है, हालांकि जो चिट्ठी कर्मचारी द्वारा गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के कार्यलय पर भेजी उसमें उसने नाम उजागर होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नोकरी से निकले जाने के डर से अपना नाम नही लिखा लेकिन जैसे ही यह खबर समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुई जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ स्कूलो के स्टाफ , प्रधाचार्य सहित अभिभावको की कई शिकायत गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के पास पहुँच गई कुछ शिक्षकों और पेरेंट्स ने भी मोखिक रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक की बढ़ती मनमानियों की शिकायत जीपीए से की, जिनको गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने विकास भवन पहुँचकर जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी में जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव के सामने साक्ष्य के रूप में रखा ।
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जिला विद्यालय निरीक्षक की संपत्ति एवम खातों की जाँच , शिक्षा विभाग में उच्च पद पर रहे दिनेश चंद कनोजिया के साथ रिश्तेदारी की विभाग में निजी हितों के लिए प्रभाव की जांच , एक ही मंडल में लगातार बने रहने की जांच सहित मुख्य बिंदुओं पर जांच कर कार्यवाई करने के लिए कमेटी से निवेदन किया ।
डीएम द्वारा गठित कमेटी ने आश्वश्त किया है कि जाँच पूरी तरीके से निष्पक्ष और प्रभाव रहित होगी । जांच के आधार पर ही जिला विद्यालय निरीक्षक पर कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी । इस मौके पर अनिल सिंह , साधना सिंह , नवीन राठौर , पारस चौधरी , सुमित त्यागी, जसवीर रावत , नरेश कुमार , कौशलेंद्र सिंह , राजू सैफ़ी , हरिओम गौतम , कौशल ठाकुर , विवेक त्यागी आदि मौजूद रहे।