महिलाओं पर बढ़ते अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं बीते दो दिन पहले एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। इंजीनियरिंग की छात्रा कीर्ति सिंह से लुटेरों ने एक मोबाइल लूटने के प्रयास में उसको ऑटो से खींचकर रोड पर गिरा दिया जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई।
मास को-ऑपरेशन एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने कहा कि गाजियाबाद में बढ़ते अपराध के कारण यहां लोगों का जीना दुश्वार हो गया है हर रोज कोई ना कोई ऐसी घटना घटती है कि हर इंसान ख़ौफ़ के साए में जिंदगी जीने को मजबूर है खास करके महिलाएं क्योंकि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह कहीं भी किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे देते हैं बिना किसी ख़ौफ़ के कीर्ति सिंह इंजीनियरिंग की छात्रा थी उस बच्ची का क्या कसूर था एक मोबाइल के कारण उसकी जान चली गई। इस घटना से गाजियाबाद सहित नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ से आने जाने वाली महिलाओं को बहुत दहशत हो गई है क्योंकि लाखों के तादाद में महिलाएं सुबह शाम ऑफिस, कॉलेज, स्कूल जाने के लिए घर से निकलती हैं लेकिन हमेशा उनको एक डर लगा रहता है की वह अपने घर वापस आएंगी भी या नहीं।
श्री हाशमी ने कहा हालांकि इस पूरे प्रकरण पर डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव जी का कार्य सराहनीय है उन्होंने जिस तरीके से कार्यवाही करते हुए सख्त कदम उठाए हैं अगर हर अधिकारी इसी तरीके से महिलाओं पर हो रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए कठोर कार्यवाही करें तो शायद अपराध पर अंकुश लगाया सकता है लेकिन एक अधिकारी के सही होने से सिस्टम में कोई सुधार नहीं आएगा पुरी पुलिस प्रणाली को इस ओर ध्यान देना चाहिए खाली महिला सुरक्षा की बात करने से या फिर महिलाओं के लिए पुलिस चौकी खोलने से काम नहीं चलेगा अभी भी कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं कि वह महिलाओं की बात सुनकर भी उसे इग्नोर कर देते हैं और इसका खामियाजा उन महिलाओं को भुगतना पड़ता है।