गाजियाबाद में तीसरा मां बगलामुखी महायज्ञ आयोजित

 गाज़ियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरु आचार्य दीपांकर जी महाराज के परम मंगलमय सान्निध्य में राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में तीसरे मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। जिसमे गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के हजारो भक्तजनों ने प्रतिभाग लिया। महानवमी मे प्रारंभ महायज्ञ विजयदशमी में अपराह्न तक चला, जिसके अंतर्गत 5 कुंडीय महायज्ञ में  11.25 लाख आहुतियां हजारों भक्तों द्वारा दी गईं।

महायज्ञ में मुख्य रुप से केंद्रीय मंत्री भारत सरकार गिरिराज सिंह, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज , जनप्रतिनिधियों , राजनेता सहित, और अनेक विशिष्ट जन सम्मिलित हुए।

यज्ञोपरांत विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें 4000 से अधिक लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

 कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर जी के विशेष कृपापात्र शिष्य अश्वनी शर्मा, पवन योगी, निखिल त्यागी, सचिन त्यागी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया साथ ही महायज्ञ को  यज्ञाचार्य ज्ञान जी और सूर्यांश जी द्वारा विधि पूर्वक संपन्न करवाया गया, अश्वनी शर्मा जी ने बताया कि ऐसे सनातन जागरण के आयोजन स्वामी दीपंकर जी के मार्गदर्शन में भविष्य में भी निरंतर होते रहेंगे। विदित हो की स्वामी दीपंकर निरंतर 334 दिनों से हिन्दु समाज को संगठित करने के उद्देश्य से भिक्षा यात्रा पर है जिसको की देश भर के हिन्दू समाज का व्यापक समर्थन मिल रहा है।