राजनीति में समाज की उचित भागीदारी के लिए एकजुटता आवश्यक - गोपाल शरण गर्ग

मोदीनगर (मनीष गोयल)। वैश्य समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में बुधवार को महाराजा अग्रसेन की 5147 वे जयंती के उपलक्ष में अग्रसेन पार्क में यज्ञ का आयोजन किया गया तथा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित किए गए।

इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि देश में वैश्य अग्रवाल समाज की जनसंख्या लगभग 10 करोड़ है। इसके बाद भी राजनीति में समाज को उचित भागीदारी नहीं मिलती, जो कि चिंतन का विषय है। अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन धर्म के संस्थापक, अहिंसा के पुजारी व समाजवाद के सच्चे उदाहरण थे। समाज में समता के उद्देश्य से उन्होंने एक रूपया और एक ईंट देने की परंपरा शुरू की थी। इस सिद्धांत को मानते हुए आज भी समाज के लोग राष्ट्र सेवा व समाज सेवा के कार्यों में सबसे आगे हैं। वर्ष 1952 में देश की संसद में 82 सांसद वैष्य समाज के थे, लेकिन आज संसद व विधानसभा में अग्रवाल समाज का प्रतिनिधित्व सिमटता जा रहा है। हमें अपने पुरातन इतिहास को पढ़कर उस पर चिंतन करने की आवश्यकता है। अग्रोहा धाम सनातन धर्म की नींव है।  

अग्रोहा धाम प्राचीन काल में महाराजा अग्रसेन की राजधानी रहा है। यहां प्राचीन टीले पर 1982 से खुदाई पर रोक लगी हुई थी, परंतु कुलदेवी माता महालक्ष्मी की कृपा से सरकार ने अब इस टीले की खुदाई के लिए स्वीकृति दे दी है। उन्होंने वैश्य अग्रवाल समाज के सभी लोगों से अपील की कि समाज के सभी लोग आपस में मिलजुल कर कम करें तथा अग्र भागवत का पाठ अवश्य करें। सभी अवसर पर एकजुटता का परिचय दें, ताकि राजनीतिक दलों को हमारी संख्या का एहसास हो सके।

राज्य सभा सदस्य एवं भाजपा के सह कोषाध्यक्ष नरेश कंसल ने महाराजा अग्रसैन को समाजवाद के वास्तविक प्रणेता बताते हुए यहां कहा कि उन्होंने एक रूपया एक ईंट का एक आदर्श प्रस्तुत कर समाज को जोडने तथा साधनहीन लोगों को आत्म निर्भन बनाने का कार्य किया, उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक है। 

सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल ने कहा कि हमारा समाज सदैव दूसरों को देने के लिए तत्पर रहता है यदि अग्रबंधु मिल जाए तो निश्चित ही हम एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर सकते हैं। महाराज अग्रसेन के जीवन चरित्र को कई पाठ्य पुस्तकों में स्थान मिल चुका है। व्यापारी नेता व दर्जाप्राप्त पूर्व राज्य मंत्री रामकिशोर अग्रवाल, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंहल आदि ने विचार व्यक्त किये। वैष्य समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष मुन्नू अग्रवाल, संयोजक अजय गुप्ता, महासचिव सत्येंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष ईश्वर गुप्ता आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पालिका  चेयरमैन विनोद वैशाली, बिजेन्द्र गोयल, सुशील गुप्ता, सुशील जैन, संजय गुप्ता, पीयूष गुप्ता, डॉ पवन सिंघल, डॉ विनय मित्तल, नीरज गुप्ता, अरविंद गुप्ता, प्रेमचंद गर्ग, आनन्द गोयल, अरविन्द अग्रवाल, बृजभूषण अग्रवाल, राकेश मोहन गोयल, सुनील गर्ग, सुशील गोयल, रामनिवास गोयल आदि सैंकडो वैश्य बंधु उपस्थित रहे।