गाज़ियाबाद। रईसपुर गाँव स्थित ‘प्रशांत सरोवर’ पर श्री सत्य साईं सेवा संगठन द्वारा चलाए जा रहे 'श्री सत्य साई प्रेम तरु’ वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत क़रीब दो दर्जन पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर हुए संवाद के दौरान संगठन के वरिष्ठ सदस्य दिनेश दत्त शर्मा ने बताया कि उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत नवंबर माह के अंत तक एक करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।आज की गतिविधि के संयोजक पर्यावरणविद प्रवीण कुमार एडवोकेट ने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ हमें लगाए गए पौधों के रख-रखाव पर भी पूरा ध्यान देना पड़ेगा, तभी धरातल पर सकारात्मक परिणाम दिखलाई पड़ेंगे।
भागीदार सदस्यों के नाम श्री एस एस कुशवाहा - समिति संयोजक, श्री राजीव गोयल - जिला सेवा समन्वयक,श्री प्रमोद सक्सेना- समिति सेवा संयोजक, श्री सिद्धार्थ सिंघल, श्री राजीव धीर व श्री ध्रुव गोयल आदि थे।
इस गतिविधि में संगठन के सदस्य पराग गुप्ता, एनजीटी के अधिवक्ता कौस्तुभ भारद्वाज, रोटेरी क्लब साहिबाबाद की अध्यक्ष डॉ पूजा गुप्ता, एडवोकेट आशीष चौधरी, समाजसेवी प्रमोद कुमार, वित्तीय सलाहकार पुनीत श्रीवास्तव, विवेक दत्त शर्मा, ध्रुवदत्त शर्मा आदि ने उत्साह के साथ भाग लिया।