ग़ाज़ियाबाद। शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने इजरायल के हुए इस्लामिक जिहादियों की पैशाचिक क्रूरता से भयभीत होकर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को रक्त से पत्र लिखा और उस पत्र में इस्लाम के जिहादियों से हिन्दुओ को बचाने का निवेदन किया।
कल 10 अक्टूबर 2023 को गाज़ियाबाद जिला मुख्यालय पर पिंकी चौधरी के समर्थन में 36 बिरादरी की पंचायत को सम्बोधित करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को अपनी सुरक्षा वापस लौटायेंगे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने रक्त से पत्र में लिखा कि अभी तक तरह की पैशाचिक हिंसा इस्लाम के जिहादियों ने इजरायल में बच्चों, महिलाओं और नागरिकों के साथ कि है,उस तरह की हिंसा विगत 1400 वर्ष में हिंदुओं के साथ उन्होंने हजारों बार की है।इस्लाम के जिहादियों के इन पैशाचिक अत्याचारों के सामने हिन्दू समाज सदैव ही एक निरीह गाय की तरह कटता रहा है।अब इस्लाम के जिहादियों ने एक बार फिर हिन्दुओ को कत्ल करने की तैयारी पूरी कर ली है।अब जो कार्य उन्होंने एक दिन इजरायल के यहूदी बच्चों,महिलाओं और नागरिकों के साथ किया है,वो कार्य वो हिन्दुओ के एक एक बच्चे, महिला और नागरिक के साथ करने की तैयारी कर रहे हैं।सभी जानते हैं कि इजरायल एक स्वाभिमानी राष्ट्र है और वहाँ के स्वाभिमानी और दिलेर नेता अपने लोगो और अपनी मिट्टी के लिये मर मिटेंगे।ऐसा करने पर उन्हें विजय या वीरगति में से एक तो अवश्य ही मिल जाएगी परन्तु हम हिन्दुओ का क्या होगा?क्या हजारों बार भारत मे हो चुका इस्लामिक जिहादियों की क्रूरता का नँगा नाच एक और अंतिम बार भारत में होकर सब हिन्दुओ को खा जाएगा।
उन्होंने पत्र में प्रधानमंत्री मोदी जी को चेतावनी देते हुए लिखा कि यदि उनकी बात को मजाक में लिया गया तो इस्लाम के जिहादी बहुत जल्दी भारत को हिन्दुओ के लिये अति भयानक नरक में बदल देंगे क्योंकि इस्लाम के जिहादी यहूदियों से हजारो गुना ज्यादा नफरत हम मूर्तिपूजक हिन्दुओ से करते हैं।
यह पत्र रजिस्टर्ड डाक के द्वारा प्रधानमंत्री जी को भेजा जाएगा और इसकी प्रतियां भारत वर्ष के सभी जिम्मेदार नेताओ और धर्मगुरुओं को भेजी जाएगी।
इसी के साथ ही महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने एक वीडियो जारी करके कहा कि उनके शिष्य अनिल यादव का गनर वापस लेने के विरोध में वो परसो योगी जी को अपनी सुरक्षा भी वापस कर देंगे क्योंकि इस्लाम के अंतरराष्ट्रीय जिहादियों से जितना खतरा उन्हें है,उससे ज्यादा खतरा अनिल यादव को है।कल पिंकी चौधरी के समर्थन में जिला मुख्यालय पर होने वाली हिन्दुओ की 36 बिरादरियों की पंचायत को सम्बोधित करके वो परसो सुबह लखनऊ चले जायेंगे जहाँ योगी जी से मुलाकात तक वो लखनऊ में उनके आवास के सामने ही अनशन पर रहेंगे।