गाजियाबाद। मानव उत्थान सेवा समिति के अंतर्गत व सुविख्यात श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से साथ ही देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में दो अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंतिं के उपलक्ष में चलाए गए 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत पटेल नगर सेकेंड स्थित 'माता राजेश्वरी आश्रम' के परिसर में व नजदीकी पार्क में सफाई अभियान का कार्य किया गया।
जिसमें आश्रम प्रभारी महात्मा पूजनीय दीपांजलि बाईजी व जिंदल नर्सिंग होम से डा• वी•बी•जिंदल मुख्य अतिथि के रूप में सफ़ाई अभियान में अपना योगदान दिया।
साथ ही ए डी न्यूज़ ( आनंद धारा समाचार पत्र ) के माध्यम से आई.एम.ए. गाज़ियाबाद के सचिव डॉ. वी.बी.जिन्दल जी ने कहा कि सभी देशवासियों को नरेंद्र मोदी जी ने 'स्वच्छ भारत अभियान' से जागरूक किया है। और एक डाक्टर होने के नाते उन्होंने बताया कि स्वस्थ होने के लिए हमें अपने आस - पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। तभी हम सब स्वस्थ और सुखी रह सकेंगे।
इसी के साथ संस्था के सभी कार्यकर्ताओ में श्री राम कुमार, श्री विजय शर्मा, श्री रामदास जी, श्री धनपाल सिंह, श्री देशराज जी, श्री गुरुप्रसाद जी, जितेन्द्र (टीटू) तथा यूथविंग से सविता, स्वेता,शिवेश, तनिश, पवन, शिवांग,प्रियांशु आदि लोगों ने सफ़ाई अभियान में भाग लिया।